ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी मिनी ने भारतीय बाजार में क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए है। यह स्पेशल एडिशन नए रेड मैटेलिक कलर और रीडिजाइन सर्कुलर हेडलैंप समेत पियानो ब्लैक फिनिश्ड बंपर से लैस है। सबसे खास बात यह है कि इसके हेडलैंप्स में ही एलईडी इंडिकेटर्स फिट है। इसके अलावा इसमें बूट स्पेस का डोर खोलने बिना हाथ लगाएं भी खोले जा सकते हैं, जो इसमें लगें सेंसर्स की मदद से संभव हो पाता है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग से लैस पियानो ब्लैक फिनिश्ड केबिन भी दिया गया है। इसकी बुकिंग 15 फरवरी से शूरू हो चुकी है। इसे अमेजन से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि भारत में इसके सिर्फ 15 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।
मिनी क्लबमैन स्पेशल एडिशन के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसके केबिन में 6.5 इंच का कलर डिस्प्ले मिलेगा, जो एलईडी रिंग के बीच लगा है। इसके अलावा इसमें लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और पैनोरामिक ग्लास रूफ मिलेगा। इसमें 18 इंच के व्हील्स लगे हैं साथ ही इसमें हेडअप डिस्प्ले मिल जाती ही, जिसमें कार की स्पीड समेत कई जानकारियां मिल जाती है। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है।
इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 192 पीएस की ताकत और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 7.2 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 228 किमी. प्रति घंटा है। क्लबमैन के स्पेशल एडिशन में तीन ड्राइविंग मोड मिलेंगे जिसमें मिड, स्पोर्ट और ग्रीन मोड शामिल हैं।
सेफ्टी की बात करें तो क्लबमैन स्पेशल एडिशन में ब्रेक असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, रन-फ्लैट इंडिकेटर्स और कॉर्निंग ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा। क्लबमैन के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 41.20 लाख रुपए है जबकि इसके स्पेशल एडिशन के लिए 3.7 लाख रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।