रियलमी और आईकू ने भारत में लॉन्च किए 5G स्मार्टफोन, चर्चा में रही 80 लाख रुपए की टोयोटा वेलफायर

नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए ऑटो कंपनियां अपनी बीएस4 लाइन-अप को रिफ्रेश करने में लगी है। हीरो ने इस हफ्ते सुपर स्प्लेंडर का तो होंडा ने 160 सीसी यूनिकॉर्न का बीएस6 मॉडल पेश किया। टोयोटा ने भी इस हफ्ते लग्जरी एमयूवी वेलफायर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। वहीं टेक सेगमेंट में भी इस हफ्ते कई बड़ी लॉन्चिंग।


इस हफ्ते सुर्खियों में रहे ये प्रोडक्ट


 

 



 



चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में पहले 5जी स्मार्टफोन रियलमी X50 प्रो लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे खासबात यह है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी के साथ अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है।





 



चीनी कंपनी आईकू (iQOO) ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 4G और 5G वैरिएंट में अलग-अलग लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 लगा है। फोन तीन कलर वैरिएंट टोरनेडो ब्लैक, क्वांटम सिल्वर और वोल्केनो ऑरेंज में आएगा।





 



सैमसंग ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च किया। इसे फोन को मेगा मॉन्स्टर भी कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्स हैं, जो इसे मेगा मॉन्स्टर फोन बनाते हैं। फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है, इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। फोन की बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।





 



सैमसंग ने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट का नया 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। यह प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में अवेलेबल है। इसे रिटेल स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, ऑफिशियल वेबसाइट समेत लीडिंग ऑनलाइन पोर्टेल से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ पुराने फोन के एक्सचेंज पर 5 हजार रुपए तक का अतिरिक्त बोनस भी दिया जा रहा है।





 



2 मार्च को ओप्पो भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप फोन ओप्पो रेनो 3 प्रो लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की प्री-बुकिंग करना शुरू कर दी है। इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत रिटेल स्टोर्स से बुक किया जा सकेगा। फोन की खासियत यह है कि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।





 



नोकिया के पॉपुलर स्मार्टफोन नोकिया प्योरव्यू की कीमत में कटौती कर दी गई है। पिछले साल भारत में 49,999 रुपए कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 34999 रुपए में मिल रहा है। यानी इसकी कीमत में 15,000 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। फोन सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है इसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। फोन अपने पेंटा रियर कैमरा सेटअप की वजह से सुर्खियों में है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा।





 



टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘वेलफायर’ को बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी की यह लग्जरी कार खुद चार्ज होती है। यह कार ईंधन खपत के साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है। इसमें ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 एचपी की क्षमता प्रदान करता है।





 



होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 इंजन वाली अपडेटेड होंडा यूनिकॉर्न बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,593 रुपए है। इसमें 160cc का इंजन मिलेगा। पुराने मॉडल में 150cc का इंजन था। ये यूनिकॉर्न 150 ABS की तुलना में 13,500 रुपए महंगी है। कंपनी ने अपडेटेड यूनिकॉर्न को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसका मतलब कंपनी 150cc वाले मॉडल को बंद कर सकती है।





 



हीरो मोटोकॉर्प ने सुपर स्प्लेंडर को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। सेल्फ ड्रम अलॉय व्हील की कीमत 67,300 रुपए और सेल्फ डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपए है। इसमें 125cc PFI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन) इंजन दिया है। जो 10.73bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 19 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल है। इंजन में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये जरूरत नहीं होने की स्थिति में इंजन को बंद कर देती है। फिर जैसे ही क्लच दबाया जाता है इंजन स्टार्ट हो जाता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था।